अमेरिकी कंपनियां कर रही है संदेशों की जासूसी, सरकार चिंतित

गुरुवार, 10 दिसंबर 2015 (21:01 IST)
नई दिल्ली। भारत ने अपनी सरकार, नागरिकों और संस्थानों के दूरसंचार नेटवर्क की निजता में ‘घुसपैठ’ करने के लिए अमेरिकी इकाइयों को वहां के प्रशासन द्वारा अधिकार दिए जाने संबंधी खबरों पर अमेरिका के समक्ष अपनी चिंता जताई है।
 
विदेश राज्यमंत्री ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि ऐसा देखा गया है कि साइबर हमलावर जासूसी करने के लिए छद्म तरीकों और छुपे हुए सर्वरों का इस्तेमाल करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने संवाद नेटवर्क की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं जिसमें साइबर आतंकवाद से टक्कर लेने के लिए संकट प्रबंधन योजना शामिल है जिसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों, प्रदेश सरकारों और उनके संगठनों, सभी मंत्रालयों, विभागों, संस्थानों द्वारा लागू किया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें