संसद की स्थाई समिति 3 जुलाई को करेगी UCC पर चर्चा : सुशील मोदी

Webdunia
शनिवार, 1 जुलाई 2023 (01:30 IST)
Uniform Civil Code : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्मिक, लोक शिकायत, कानून एवं न्याय पर संसदीय स्थाई समिति के प्रमुख सुशील मोदी ने शुक्रवार को कहा कि यह 3 जुलाई को अपनी बैठक में समान नागरिक संहिता (UCC) के मुद्दे पर सभी हितधारकों के विचार मांगेगा।

उन्होंने शुक्रवार को कहा कि समिति की बैठक गैर-राजनीतिक है क्योंकि इसमें सभी राजनीतिक दलों के सदस्य हैं। उन्होंने कहा, हम तीन जुलाई को यूसीसी पर विधि आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो हम इस विषय पर आगे की चर्चा करने के लिए एक और बैठक बुलाएंगे। समिति पूरी तरह से तटस्थ है।

मोदी ने कहा कि समिति के सदस्यों को सूचित किया गया है कि तीन जुलाई की बैठक के दौरान यूसीसी पर उनके विचार मांगे जाएंगे और उन पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मंगलवार शाम तक, विधि आयोग को अपने सार्वजनिक नोटिस पर लगभग 8.5 लाख प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई थीं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख