एसबीआई के ग्राहकों के लिए खुशखबर, एफडी की दरें इतनी बढ़ीं

Webdunia
बुधवार, 30 मई 2018 (17:42 IST)
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबर है। बैंक ने एक करोड़ रुपए से कम राशि‍ वाली टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है। अब एक साल से लेकर 3 साल तक के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देगा। नई दरें 28 मई से लागू हो गई हैं।
 
इतनी बढ़ी दरें :  बैंक के अनुसार 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक 1 करोड़ रुपए से कम के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर अब 6.65 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज मिलेगा, पहले इस पर 6.40 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था। इसी तरह 2 वर्ष से 3 वर्ष के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर भी ब्याज की दर को बढ़ाकर 6.65 फीसदी किया गया है, पहले यह दर 6.60 फीसदी थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख