Governor Manoj Sinha News : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि भारत के लोगों को सशस्त्र बलों की वीरता पर गर्व है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह भावना और मजबूत हुई है। सिन्हा ने क्षेत्र में तैनात सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में दुश्मन को घुटनों पर ला दिया गया। सिन्हा ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। हमारा पड़ोसी देश कर्ज लेकर आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है।
पुंछ ब्रिगेड मुख्यालय के दौरे पर पहुंचे सिन्हा ने क्षेत्र में तैनात सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में दुश्मन को घुटनों पर ला दिया गया। उन्होंने सैनिकों के बीच मिठाइयां बांटीं और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपराज्यपाल के साथ मुख्य सचिव अटल डुल्लू भी मौजूद रहे।
भारत-पाकिस्तान के बीच आठ से 10 मई तक सैन्य संघर्ष के दौरान पुंछ समेत जम्मू क्षेत्र में भारी गोलाबारी और ड्रोन हमले हुए, जिनमें 27 लोग मारे गए और 70 लोग घायल हो गए। जवानों को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और जल्द ही चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।
उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, हमारा पड़ोसी देश कर्ज लेकर आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। सिन्हा ने यह भी कहा कि इस महीने की शुरूआत में गोलेबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी दी जाएगी। उपराज्यपाल ने पुंछ स्थित नंगली साहिब गुरुद्वारे में मत्था भी टेका। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour