कहां का है मामला : वायरल वीडियो पंजाब के तरनतारन जिले के एक गांव का बताया जा रहा है। जिसमें कुछ लोग एक निर्माणाधीन मकान की छत पर क्रेन की सहायता से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की मूर्ति रखते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा कि पंजाब का कोई जवाब नहीं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि अब स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी देखने के लिए अमेरिका जाने की जरूरत नहीं इस घर में जा सकते है।
पहले भी हुए हैं ऐसे कांड: बता दें कि इससे पहले भी पंजाब में एक शख्स ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की मूर्ति अपने मकान पर लगवाई थी। मार्च महीने में कनाडा में रहने वाले दलबीर सिंह ने जालंधर में अपने घर की छत पर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की मूर्ति लगवाई थी।
छत पर पीआरटीसी की बस: वहीं जालंधर में पीआरटीसी से रिटायर्ड एक कर्मचारी ने अपने घर की छत पर पीटीआरटीसी की बस बनवाई थी। जिसके बाद उनका घर बस वाली कोठी के नाम से मशहूर हो गया। रेशम सिंह ने इस गांव के अन्य लोग जो पीआरटीसी में काम कर चुके है उनके लिए इस बस में सीटें भी बनवाई थी। उन्होंने कहा कि मेरी और पीआरटीसी में काम करने वाले सभी लोगों की यादें ताजा रहे इसलिए उन्होंने घर की छत पर ही बस बनवा दी।
अब इन दिनों पंजाब का यह परिवार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसने अपने घर की छत पर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी बना डाली है। यह परिवार अमेरिका के वीजा देने से इनकार करने पर नाराज था। Edited by Navin Rangiyal