नई दिल्ली। मौसम विभाग ने रविवार को एक बार फिर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में आंधी तूफान की चेतावनी दी है। यहां आज तेज हवा के साथ बूंदाबादी की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और केरल के दूर-दराज क्षेत्रों में तूफान और तेज आंधी आने की संभावना है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ और राजस्थान के एक या दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है।