Students injured in clash between ABVP and Left supported groups in JNU : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली में भाषा संस्थान में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर 2 समूहों के बीच गुरुवार रात झड़प में कुछ छात्र घायल हो गए। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस झड़प में छात्रों को छड़ी से पीटा व साइकल फेंकी गई।
छात्रों को छड़ी से पीटा व साइकल फेंकी : घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कुछ छात्रों को छड़ी से पीटता दिखाई दे रहा है वहीं एक अन्य क्लिप में एक व्यक्ति छात्रों पर साइकल फेंकते दिखाई दे रहा है। घटना के एक अन्य कथित वीडियो में भी कुछ लोग अन्य लोगों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं और विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी उन्हें बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी समूहों के छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही घायल छात्रों की संख्या के बारे में कोई जानकारी मिल सकी है।(भाषा)