जेटली ने सुभाष चंद्र बोस को उनकी 'पुण्यतिथि' पर श्रद्धांजलि दी थी। हालांकि इस पर विवाद बढ़ता देख उन्होंने बाद में इस ट्वीट को हटा लिया। बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'आज रक्षाबंधन है, मैं किसी को आहत नहीं करना चाहती लेकिन आज सुबह नेताजी पर अरुण जेटली जी के दुखद ट्वीट से स्तब्ध हूं। हम सब आहत हैं।'
दरअसल सरकार ने पहले यही माना था कि 18 अगस्त 1945 को ताइवान में हुई हवाई दुर्घटना में सुभाष चंद्र बोस का निधन हो गया था। हालांकि उनके निधन को लेकर अब भी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है, जहां कुछ लोग मानते हैं कि उस दुर्घटना के बाद भी बोस जीवित थे। उनकी मौत आज भी एक बड़ा रहस्य बनी हुई है।