पाकिस्तान के अब चार टुकड़े करना है: सुब्रमण्यम स्वामी

सोमवार, 4 जनवरी 2016 (15:30 IST)
भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले की प्रतिक्रिया में एक ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए रणनीति योजना बनाने की जरूरत है और पड़ोसी देश को सबक सिखाने के लिए पाकिस्तान को चार टुकड़ों में बांटना होगा।
गौरतलब है कि आतंकी 30 दिसंबर को गुरदासपुर से लगी सीमा से भारत में घुसे थे। सभी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बताए जाते हैं। बताया जाता है कि आतंकियों को बहावलपुर में ट्रेनिंग मिली और इनके हैंडलर का नाम मोहम्मद अशफाक और हाजी अब्दुल है। सभी 6 आतंकियों को वायुसेना के विमान उड़ाने का टास्क दिया गया था। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी दो ग्रुप में बंटकर हमले के लिए निकले हैं। लिहाजा, अलग-अलग इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। आतंकियों ने पाकिस्तान किए थे फोन खुफिया एजेंसियों को पठानकोट हमले के आतंकियों के फोन कॉल डिटेल मिले हैं। इसके मुताबिक रात डेढ़ से पौने दो बजे के बीच आतंकियों ने पाकिस्तान में चार फोन कॉल किए थे। खुफिया एजेंसियों ने ये फोन कॉल ट्रेस किए हैं। मुठभेड़ में भारत के 7 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 5 आतंकी मारे गए हैं।
इससे पहले पिछले महीने स्वामी ने प्रधानमंत्री के औचक पाकिस्तान दौरे पर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फैसले लेने की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए, क्योंकि उन्होंने इसकी जिम्मेदारी ली है। स्वामी ने कहा, 'प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें जोखिम भरे फैसले लेने की छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने इसकी जिम्मेदारी ली है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में काबुल से नई दिल्ली लौटते के दौरान सबको चौंकाते हुए अचानक लाहौर का दौरा किया, जहां उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की।

वेबदुनिया पर पढ़ें