एयर इंडिया के विनिवेश पर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, बोले- एक और घोटाला

Webdunia
रविवार, 1 अप्रैल 2018 (07:42 IST)
नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर अपनी पार्टी की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह संभवत: एक और घोटाला हो रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह इस पर नजर रखेंगे और विनिवेश प्रक्रिया में दोष पाए जाने पर निजी आपराधिक कानूनी शिकायत दायर करेंगे।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'एयर इंडिया की प्रस्तावित बिक्री संभवत: एक और घोटाला है। परिवार की चांदी बेचना विनिवेश नहीं है। मैं देख रहा हूं कि कौन क्या कर रहा है और अगर मुझे कोई दोष नजर आता है तो निजी आपराधिक कानूनी शिकायतदायर करूंगा।' 
 
सरकार ने 28 मार्च को बताया था कि वह एयर इंडिया में76 फीसदी हिस्सा बेचने की योजना बना रही है और प्रबंधन नियंत्रण निजी कंपनियों को हस्तांतरित करेगी। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख