राम मंदिर पर मुस्लिमों से क्या बोले सुब्रमण्यम स्वामी...

बुधवार, 22 मार्च 2017 (10:22 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर विवाद पर बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा कि मुस्लिम समाज हमारा प्रस्ताव मान ले नहीं तो 2018 में जब राज्यसभा में भाजपा का बहुमत होगा तो कानून बनाकर मंदिर बनाया जाएगा।

बुधवार सुबह सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि सरयू नदी के उस पार मस्जिद बनाने का मेरा प्रस्ताव मुस्लिम समाज को मान लेना चाहिए। अगर मुस्लिम समाज हमारा प्रस्ताव नहीं मानता है तो साल 2018 में राज्यसभा में बहुमत होने के बाद मंदिर बनाने के लिए कानून बनाया जाएगा।
 
स्वामी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि रामजन्मभूमि पर 1994 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई जगह पर पहले से ही अस्थायी राम मंदिर बना हुआ है। वहां पूजा भी चल रही है।
 
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मंदिर विवाद को संवेदनशील और भावनात्मक मामला बताते हुए सुझाव दिया कि इसका हल तलाश करने के लिए सभी संबंधित पक्षों को नए सिरे से प्रयास करना चाहिए। ऐसे धार्मिक मुद्दों को बातचीत से सुलझाया जा सकता है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें