सुदर्शन पटनायक ने इस तरह दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई...

शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (12:25 IST)
पुरी। रेत आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को ओडिशा के पुरी के समुद्र तट पर रेत से पीएम मोदी की सुंदर तस्‍वीर बनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस तस्वीर में उन्‍होंने 2035 सीपियों का भी प्रयोग किया है। पटनायक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी तस्‍वीर को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्‍होंने बधाई संदेश भी लिखा है।

 
सुदर्शन पटनायक ने लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको जन्‍मदिन की शुभकामनाएं। भारत माता की सेवा के लिए महाप्रभु जगन्‍नाथ आपको लंबा और स्‍वस्‍थ जीवन प्रदान करें। सुदर्शन पटनायक द्वारा रेत पर बनाई गई कलाकृति बेहद आकर्षक है. सोशल मीडिया पर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी