सूर्य से विपुल सौर चमक निकली, उपग्रह संचार पर पड़ेगा असर

बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (15:15 IST)
नई दिल्ली। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पेस साइंसेज (CESSI) ने कहा है कि सूर्य से बुधवार को विपुल सौर चमक पैदा हुई जिससे उपग्रह संचार एवं वैश्विक स्थैतिकी प्रणाली पर प्रभाव पड़ने का खतरा मंडराने लगा है।
 
कोलकाता स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में सीईएसएस के एसोसिएट प्रोफेसर एवं समन्वयक दिब्येंदु नंदी ने कहा, 'सौर मैग्नेटिक सक्रिय क्षेत्र ए आर 12992 से समन्वित सार्वभौमिक समय तीन बजकर 57 मिनट पर एक्स 2.2 श्रेणी की सौर चमक पैदा हुई।'
 
सौर चमक ऊर्जा का इतना सशक्त उद्गागार है जो रेडियो संचार, इलेक्ट्रिक बिजली ग्रिड, नौवहन सिग्नल पर असर डाल सकता है एवं अंतरिक्षयान एवं अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खतरा पैदा कर सकता है।
 
इस चमक को एक्स श्रेणी में रखा जाता है जो सबसे तीक्ष्ण चमक है। आंकड़ा इसकी ताकत के बारे में और सूचना उपलब्ध करता है।
 

US NOAA Space Weather Prediction Center @NWSSWPC Assessment attached. And to our colleagues in NOAA SWPC, it is AR12992; we had flagged it as M/X class flare productive a couple of days back. See thread and earlier alert dated 18 April.https://t.co/PH9roYVtxg

— Center of Excellence in Space Sciences India (@cessi_iiserkol) April 20, 2022
सीईएसएसआई ने ट्वीट किया, 'भारत, दक्षिणपूर्व एशिया एवं एशिया- प्रशांत क्षेत्र में मजबूत आयन मंडलीय उभार जारी है। उच्च बारम्बारता संचार रूकावट, सेटेलाइट विसंगति आ सकती है तथा जीपीएस प्रस्फुरण, विमान संचार पर असर पड़ सकता है।'
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी