सुंदर पिचाई की भारत यात्रा, मोदी से करेंगे मुलाकात

बुधवार, 16 दिसंबर 2015 (12:24 IST)
नई दिल्ली। गूगल के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर सुंदर पिचाई दो दिवसीय दौरे पर भारत में हैं। अगस्‍त महीने में गूगल सीईओ की जिम्‍मेदारी मिलने के बाद सुंदर पिचाई की यह पहली भारत यात्रा है। खबरों के अनुसार   बुधवार को मीडिया से रूबरू होने के साथ ही पिचाई वित्तमंत्री अरुण जेटली के अलावा संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात करेंगे। 
पिचाई 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे बाद वे श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स के छात्रों को संबोधित करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे। इसके बाद शाम के समय वे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि मोदी ने सितंबर में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान गूगल मुख्यालय में पिचाई से मुलाकात की थी।
 
चेन्नई में 1972 में जन्मे पिचाई ने आइआइटी खड़गपुर से पढ़ाई करने के बाद पीएचडी करने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए थे। पिचाई एनड्रायड-एक का शुभारंभ किया है। उन्होंने रेलवे के साथ देश भर के 400 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा प्रदान करने के लिए गूगल इंडिया की सहायक कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें