इसी बीच यह दिलचस्प वाक्या सामने आया है। दरअसल, परीक्षा के लिए जारी किए गए एक एडमिट कार्ड पर अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम दर्ज कर दिया गया। यह एडमिट कार्ड अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यूपी का 'सनी लियोन'
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) February 19, 2024
ये धर्मेंद्र हैं. धर्मेंद्र यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा देना चाहते हैं. इनको एडमिट कार्ड मिला है.
एडमिट कार्ड में डिटेल इनकी हैं, लेकिन नाम और तस्वीर सनी लियोन की.
इस तरह धर्मेंद्र ने सनी लियोन बनने का सुख प्राप्त किया. pic.twitter.com/6DYfqxMgHp