सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

Webdunia
सोमवार, 21 मई 2018 (16:06 IST)
बालासोर। भारत-रूस के संयुक्त परियोजना के तहत विकसित सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का आज यहां से 15 किलोमीटर दूर समुद्र में स्थित चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इसकी मारक क्षमता 290 किलोमीटर है तथा यह 200 किलोग्राम भार तक वजन ले जा सकता है।


मिसाइल का परीक्षण आईटीआर के लांच परिसर 3 से 11.40 बजे किया गया। इसकी मारक क्षमता 290 किलोमीटर है तथा यह 200 किलोग्राम भार तक वजन ले जा सकता है।

नौ मीटर लंबी मिसाइल को जहाज या सब मैरीन से ले जाया जा सकता है। जहाज के जरिए यह मिसाइल 14 किलोमीटर की ऊंचाई से आवाज की गति पर दो बार तक छोड़ा जा सकता है।  

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख