उल्लेखनीय है कि सोमवार यानी आज से एएसआई ने निचली आदेश के फैसले के अनुसार पर ज्ञानवापी परिसर में सर्वेक्षण का काम शुरू किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सर्वे पर 26 अगस्त को शाम 5 बजे तक रोक रहेगी। साथ अदालत ने मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है। यदि हाईकोर्ट सर्वे पर रोक लगाता है कि तो फिर फिलहाल यह मामला टल जाएगा।
ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कर रही टीम में कुल 32 लोग शामिल हैं। इनमें ASI के 24 सदस्य, 4 महिलाएं और 4 वकील शामिल हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे की कार्रवाई रोक दी गई है। (एजेंसी/वेबदुनिया)