ज्ञानवापी परिसर में ASI के सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

सोमवार, 24 जुलाई 2023 (12:20 IST)
Survey banned in Gyanvapi campus: सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा ज्ञानवापी परिसर में किए जा रहे सर्वे पर पर रोक लगा दी है। साथ ही इस मामले में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है। शीर्ष अदालत ने ने कहा कि मुस्लिम को अपील के लिए वक्त मिलना चाहिए। 
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार यानी आज से एएसआई ने निचली आदेश के फैसले के अनुसार पर ज्ञानवापी परिसर में सर्वेक्षण का काम शुरू किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सर्वे पर 26 अगस्त को शाम 5 बजे तक रोक रहेगी। साथ अदालत ने मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है। यदि हाईकोर्ट सर्वे पर रोक लगाता है कि तो फिर फिलहाल यह मामला टल जाएगा। 
 
वाराणसी जिला न्यायालय के आदेश के बाद सोमवार की सुबह 7 बजे से ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वे शुरू हो गया था। वजूखाने को छोड़कर बाकी पूरे परिसर का एएसआई द्वारा सर्वे किया जाना था। इसके लिए बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कर रही टीम में कुल 32 लोग शामिल हैं। इनमें ASI के 24 सदस्य, 4 महिलाएं और 4 वकील शामिल हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे की कार्रवाई रोक दी गई है। (एजेंसी/वेबदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी