सबरीमाला आभूषणों की सूची के लिए SC ने बनाया पैनल

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (17:20 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने केरल के सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के पवित्र आभूषणों की एक विस्तृत सूची तैयार करने के लिए केरल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सीएन रामचंद्रन नायर को नियुक्त किया है।

यमूर्ति एनवी रमन, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने कहा कि न्यायमूर्ति नायर इस काम के लिए किसी की मदद ले सकते हैं। खंडपीठ ने न्यायाधीश को 4 सप्ताह में आभूषणों की सूची सील कवर में दाखिल करने को कहा है। पीठ ने कहा, हम केवल गहनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सूची को हम सील कवर में रखेंगे।

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि पद्मनाभस्वामी मंदिर की तरह अयप्पा के आभूषणों को भी खजाने में सुरक्षा के बीच रखा जा सकता है। गौरतलब है कि पीठ भगवान अयप्पा के आभूषणों के स्वामित्व और संरक्षण पर सुनवाई कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी