शाहीन बाग में 4 माह के बच्चे की मौत पर केंद्र-दिल्ली सरकार को SC का नोटिस

Webdunia
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (13:10 IST)
नई दिल्ली।शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान 4 माह के बच्चे की मौत के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि नोटिस के जवाब के बाद ही मामले की सुनवाई हो सकती है।

बता दें कि दिल्‍ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले करीब 58 दिनों से एनआरसी और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें कई मुस्‍लिम महिलाएं शामिल हैं। इस धरने में एक महिला अपने 4 महीने के बच्‍चे को लेकर शामिल हुई थी, इस दौरान बच्‍चे की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर कोर्ट ने केंद्र और दिल्‍ली सरकार को नोटिस जारी किया है।

सोशल मीडिया पर भी यह मामला काफी वायरल हुआ था। कई लोगों ने बच्‍चों को धरने में शामिल करने पर आलोचना की थी।

इधर सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कोर्ट ने शाहीन बाग में इतने लंबे समय से चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि धरना प्रदर्शन के लिए किसी दूसरी जगह का इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए। कोर्ट ने आगे कहा कि किसी सार्वजनिक स्‍थान पर अनंत काल तक धरना देकर लोगों का रास्‍ता नहीं रोका जा सकता। ऐसा करना गलत है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख