सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज ही सख्त कदम उठाए जाएं। अगर हम शुरू हुए तो फिर नहीं रुकेंगे। अदालत ने कहा कि इस समस्या का समाधान या तो अभी कीजिए, नहीं तो अगले साल तक इंतजार कीजिए। अगले साल से ये समस्या नहीं होनी चाहिए इसके कड़े उपाय अभी से कीजिए।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, लगातार 5 दिनों तक गंभीर वायु गुणवत्ता के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मंगलवार सुबह थोड़ा कम हुआ और बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है।