तीन तलाक के बाद अब बहुविवाह पर केंद्र को नोटिस

Webdunia
सोमवार, 26 मार्च 2018 (15:55 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बहुविवाह, निकाह हलाला, निकाह मुतअ और निकाह मिस्यार मामले में सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार तथा अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी करने के बाद मामले को पांच न्यायाधीशों की खंडपीठ को भेज दिया।

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई में  न्यायाधीश एएम खानविलकर और न्यायाधीश डीवाई चन्द्रचूड की पीठ ने मामले की सुनवाई के बाद कानून एवं न्याय मंत्रालय और महिला तथा बाल विकास मंत्रालय को भी नोटिस जारी किए।

उच्चतम न्यायालय में याचिकाएं दायर करने वालों में सामिना, मोहसिन, नफीसा और भारतीय जनता पार्टी ने नेता अश्विनी उपाध्याय शामिल हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख