न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पारी के अंतर से हराया

Webdunia
सोमवार, 26 मार्च 2018 (14:57 IST)
ऑकलैंड। न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को यहां इंग्लैंड पर पारी और 49 रन से नाटकीय जीत दर्ज की। यह इन दोनों देशों के बीच 102 टेस्ट मैचों के इतिहास में केवल 10वां अवसर है जबकि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया। इस दिन-रात्रि टेस्ट मैच में हालांकि बेन स्टोक्स (66) और क्रिस वोक्स (52) ने हालांकि एक समय न्यूजीलैंड का इंतजार बढ़ा दिया था।

न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर और टाड एस्टल ने 3-3 विकेट लिए। स्टोक्स दिन के शुरू से ही क्रीज पर थे लेकिन डिनर ब्रेक से ठीक पहले वैगनर की उठती गेंद पर उन्होंने बैकवर्ड प्वॉइंट पर टिम साउथी को कैच थमा दिया। उन्होंने 188 गेंदें खेलीं तथा 6 चौके लगाए।

चाय के विश्राम से ठीक पहले मोईन अली (28) के आउट होने के बाद वोक्स ने क्रीज पर कदम रखा और उन्होंने स्टोक्स के साथ 7वें विकेट के लिए 83 रन जोड़े। इंग्लैंड ने दिन के शुरू में 3 विकेट पर 132 रनों से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में 3 विकेट गंवाए। डेविड मलान (23) दिन के 5वें ओवर में ही आउट हो गए। स्टोक्स और जोनी बेयरस्टॉ (26) इसके बाद स्कोर को 181 रन तक ले गए।

बेयरस्टॉ को 2 बार जीवनदान मिला लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए। केन विलियम्सन ने हवा में लहराते हुए उनका शानदार कैच लिया। मोईन चाय के विश्राम से पहले आखिरी गेंद पर आउट हुए। अंपायर ने पहले बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया था लेकिन डीआरएस समीक्षा के कारण उन्हें पैवेलियन लौटना पड़ा। दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख