फिर बदल रहा है ताजमहल का रंग, सुप्रीम कोर्ट चिंतित

मंगलवार, 1 मई 2018 (14:24 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार से कहा कि वह ताज को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भारतीय और विदेशी विशेषज्ञों की सहायता ले तथा ताजमहल का सौंदर्य फिर से बहाल करने के लिए कदम उठाए। 
 
उच्चतम न्यायालय ने ताजमहल के बदलते रंग पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, 'पहले ये पीला था अब भूरा और हरा हो रहा है।'

उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2017 में उच्चतम न्यायालय ने आगरा के विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के इर्द-गिर्द 80 किमी के दायरे में मौजूद 450 पेड़ काटने की अनुमति को लेकर दायर याचिका पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था। अदालत ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या ताजमहल को खत्म करने का इरादा है। अगर ऐसा है तो इसके लिए अलग से याचिका दायर की जाए।
 
ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में कराया था। यूनेस्को ने इस अनूठी कलाकृति को विश्व की धरोहरों में शामिल किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी