सुप्रीम कोर्ट एलजी से खुश, दिल्ली पर फैसला 11 नवंबर को...

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (10:33 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर राजनीतिक पार्टियों में ऊहापोह की स्थिति अब भी बरकरार है। सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी की उस याचिका पर सुनवाई 11 नवंबर तक टाल दी, जिसमें पार्टी ने दिल्ली में फिर से चुनाव कराने की मांग की थी।
सुनवाई के दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा। अदालत ने उपराज्यपाल द्वारा की गई कोशिशों की सराहना की।

उच्चतम न्यायालय ने आप से कहा कि किसी राजनीतिक दल के बाहर से समर्थन से अल्पमत की सरकार बन सकती है। हमें कुछ समय इंतजार करना चाहिए।
 
 


उल्लेखनीय है कि पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली के उप राज्यपाल को कड़ी फटकार लगाई थी।
 
पीठ ने सवाल किया था कि केंद्र क्यों मामले की सुनवाई के एक दिन पहले ही हमेशा अलग अलग बयान के साथ आती है। शीर्ष अदालत ने कहा, 'मामले के सुनवाई के लिए सामने आने से ठीक पहले आप एक बयान देते हैं। इस पर पहले क्यों निर्णय नहीं किया जाता ? आप इस तरह से कितने समय चलेंगे?'

वेबदुनिया पर पढ़ें