तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई...

गुरुवार, 11 मई 2017 (10:47 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार सुबह मुसलमानों में 'तीन तलाक', 'निकाह हलाला' और बहुपत्नी प्रथा की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हुई। 

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई शुरू होते ही साफ कर दिया कि अदालत फिलहाल सिर्फ तीन तलाक पर ही सुनवाई करेगी। जरूरत पड़ने पर हलाला पर सुनवाई की जाएगी और बहुविवाह पर हम सुनवाई नहीं करेंगे। 

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह इस मुद्दे को देखेगा कि क्या तीन तलाक धर्म का मूल हिस्सा है? हम इस मुद्दे को भी देखेंगे कि क्या तीन तलाक लागू किए जाने योग्य मूलभूत अधिकार का हिस्सा है।
 
प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ सात याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करेगी। इनमें पांच याचिकाएं मुस्लिम महिलाओं ने दायर की हैं जिनमें मुस्लिम समुदाय में प्रचलित तीन तलाक की प्रथा को चुनौती देते हुए इसे असंवैधानिक बताया गया है।
 
संविधान पीठ के सदस्यों में सिख, ईसाई, पारसी, हिन्दू और मुस्लिम सहित विभिन्न धार्मिक समुदाय से हैं। इस पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ, न्यायमूर्ति आर एफ नरिमन, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर शामिल हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें