सूरत हादसा, जल रही थी बिल्डिंग, 2 बहादुर युवकों ने बचाई 19 बच्चों की जान

शनिवार, 25 मई 2019 (11:39 IST)
सूरत। गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से 20 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई। इस भयावह हादसे के वक्त संयम और बहादुरी का परिचय देते हुए 2 युवकों ने लगभग 19 बच्चों की जान बचाई।
 
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से कई बच्चे कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में एक व्यक्ति बच्चों को बचाते हुए नजर आता है।
 
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केतन ने बताया कि हादसे के समय वहां बहुत धुआं था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है। मैंने सीढ़ियों की मदद से बच्चों को वहां से निकालने का प्रयास किया। इस तरह मैंने 8-10 बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाला। बाद में मैंने 2 और बच्चों की जान बचाई।
 
तक्षशिला आर्केड में जब आग लगी तब एक डिजाइन संस्थान के निदेशक जतिन नकरानी वहीं मौजूद थे। उन्होंने फौरन क्लास खाली कराई और पांच बच्चों को बचाया। दो और बच्चों को बचाने के लिए वह ऊपर की मंजिल पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों को तो बचा लिया लेकिन गिरकर वह घायल हो गए।
 
सूरत पुलिस ने कॉम्प्लेक्स के बिल्डरों हर्षल वकेरिया और जिग्नेश के अलावा कोचिंग सेंटर के मालिक भार्गव भूटानी के खिलाफ FIR दर्ज की है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी