सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान को दी यह चेतावनी

Webdunia
मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (07:31 IST)
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकवादी शिविरों पर लक्षित हमले दोहराए जा सकते हैं।
 
सेना प्रमुख रावत ने कहा कि सीमापार से घुसपैठ जारी रहेगी क्योंकि नियंत्रण रेखा के पार स्थित वे शिविर अभी भी सक्रिय हैं जहां से आतंकवादी भेजे जाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि थल सेना उन्हें (आतंकवादियों) उनके कब्रों में भेजने के लिए तैयार है।
 
रावत ने कहा, 'लक्षित हमला एक संदेश था जो हम उन्हें देना चाहते थे और वे वह समझ गए हैं जो हमारा तात्पर्य था...कि चीजें जरूरत पड़ने पर दोहरायी जा सकती हैं।' (भाषा) 
अगला लेख