ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे शुरू, भारी पुलिस बल तैनात

शनिवार, 14 मई 2022 (09:01 IST)
वाराणासी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी सर्वे का काम शनिवार से शुरू हो गया। कोर्ट कमिश्नर सहित सभी पक्ष मस्जिद परिसर के अंदर चले गए हैं। इलाके में सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
 
कोर्ट कमिश्नर सहित सभी पक्ष मस्जिद परिसर के अंदर चले गए हैं। सर्वे का काम रोज सुबह 8 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। 17 मई को सर्वे दल को अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश करना है।
 
वाराणसी कोर्ट ने किसी भी हालत में सर्वे की कार्रवाई ना रोकने के निर्देश दिए हैं। इस बीच वाराणसी डीएम ने कहा है कि अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
वाराणसी कोर्ट ने मस्जिद के चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी करने के आदेश दिया है। दोनों ही तहखानों को खोलकर उसकी भी वीडियोग्राफी की जाएगी। इस दौरान तीनों अधिवक्ता आयुक्त के साथ दोनों पक्षों के 5-5 अधिवक्ता और एक सहायक के अलावा वीडियोग्राफी टीम वहां मौजूद रहेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी