सुशील मोदी ने कहा कि लालूजी ने आपने मॉल की मिट्टी को बिना टेंडर के अपने बेटे के विभाग को 90 लाख रुपए में बेच दिया, जो राज्य सरकार में मंत्री हैं। यह कहावत तो 'आम के आम, गुठली के दाम' को चरितार्थ करती है।
उन्होंने कहा कि जब लालूजी मिट्टी घोटाले की जांच के लिए तैयार हैं, तब फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देर क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि मैं मानहानि के मुकदमे की धमकी से डरने वाला नहीं हूं। आधा दर्जन मुकदमा लड़ रहा हूं। मैं अपने बयान पर कायम हूं।
भाजपा नेता ने दावा किया कि डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और चंदा यादव को 20 जून 2014 को निदेशक बनाया गया। इस कंपनी को 2 एकड़ जमीन हस्तांतरित की गई। इसी जमीन पर बिहार में एक बड़ा शॉपिंग मॉल बन रहा है, जिसका निर्माण राजद से सुरसंड के विधायक सैयद अबू दौजान की कंपनी कर रही है।