सुषमा स्वराज को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते उनके पति, जवाब पढ़कर हंस पड़ेंगे

सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (12:32 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का एक ट्वीट वायरल हो गया है। ये ट्वीट है ही इतना मजेदार कि अगर आप भी इसे पढ़ेंगे तो शायद हंस आ जाए। 
दरअसल, एक यूजर ने कौशल स्वराज से ट्विटर पर पूछा कि आप सुषमा को क्यों फॉलो नहीं करते? इसके जवाब में स्वराज कौशल ने लिखा कि क्योंकि मैं लीबिया या यमन में नहीं फंसा हुआ हूं। यह जवाब सोशल मीडिया में छाया हुआ है। कुछ लोग इस पर चुटकियां ले रहे हैं तो कई कौशल की तारीफ कर रहे हैं।
 
कौशल के जवाब पर कई अन्य टि्वटर यूजर्स ने भी मजेदार टिप्पणियां दी हैं। एक यूजर ने लिखा है कि खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए सभी जोड़ों को एक-दूसरे को फेसबुक और टि्वटर पर ब्लॉक कर देना चाहिए।
 
मालूम हो कि सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल नामी वकील रह चुके हैं और पूर्व राज्यपाल हैं। सुषमा जहां स्वराज अक्सर ट्विटर पर मदद मांगने वालों के लिए आगे आती रहती हैं, वे विदेशों में फंसे लोगों की मदद करने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक में मदद करती रहती हैं, कई बार व्यक्तिगत चीजें भी अपने पर्सनल ट्विटर पेज से शेयर करती हैं, कुछ दिन पहले उन्होंने पति स्वराज कौशल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, वहीं उनके पति स्वराज कौशल भी ट्विटर पर खासे सक्रिय हैं। 
 
दिलचस्प बात यह है कि कौशल अपनी पत्नी सुषमा को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते हैं। कौशल से जब कभी सुषमा को लेकर सवाल पूछे जाते हैं तो वे बेहद चुटीले अंदाज में जवाब देते हैं।

गौरतलब है कि 1990 में महज 37 साल की उम्र में स्वराज कौशल मिजोरम के राज्यपाल के रूप में पदभार संभालने वाले भारतीय इतिहास में सबसे कम उम्र के गवर्नर बने थे। उन्हें हरियाणा विकास पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अगस्त 1998 में हरियाणा से राज्यसभा के लिए चुना गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें