दरअसल, एक यूजर ने कौशल स्वराज से ट्विटर पर पूछा कि आप सुषमा को क्यों फॉलो नहीं करते? इसके जवाब में स्वराज कौशल ने लिखा कि क्योंकि मैं लीबिया या यमन में नहीं फंसा हुआ हूं। यह जवाब सोशल मीडिया में छाया हुआ है। कुछ लोग इस पर चुटकियां ले रहे हैं तो कई कौशल की तारीफ कर रहे हैं।
मालूम हो कि सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल नामी वकील रह चुके हैं और पूर्व राज्यपाल हैं। सुषमा जहां स्वराज अक्सर ट्विटर पर मदद मांगने वालों के लिए आगे आती रहती हैं, वे विदेशों में फंसे लोगों की मदद करने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक में मदद करती रहती हैं, कई बार व्यक्तिगत चीजें भी अपने पर्सनल ट्विटर पेज से शेयर करती हैं, कुछ दिन पहले उन्होंने पति स्वराज कौशल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, वहीं उनके पति स्वराज कौशल भी ट्विटर पर खासे सक्रिय हैं।