पूरी हुई सुषमा स्वराज की इच्छा, ट्वीट कर कहा- इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी

मंगलवार, 6 अगस्त 2019 (23:48 IST)
नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को दिल्ली के एम्स में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 67 वर्ष की थी। निधन से कुछ ही घंटों पहले उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि इस दिन को देखने की प्रतिक्षा कर रही थी। 
 
दिल का दौरा पड़ने के बाद सुषमा को रात स्वराज को रात 10 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर उन्हें बचाने की कोशिश की, जो नाकाम रही।
 
उन्होंने शाम 7.23 बजे ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।
 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा ने आज ही धारा 370 को खत्म कर जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी