सुषमा की भारतीय श्रमिकों को सलाह, लौट आओ नहीं तो...

मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (17:20 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब में बेरोजगार हुए भारतीय श्रमिकों को सलाह दी है कि वे भारत लौट आएं। जो भारतीय श्रमिक 25 सितंबर तक वापस नहीं लौटेंगे, उन्हें वहां अपने रहने, खाने और वापस आने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
सुषमा स्वराज ने ट्‍वीट कर कहा कि जो भारतीय श्रमिक कम्पनियां बंद होने के कारण निकाल दिए गए हैं, उनको मेरी यह सलाह है कि वे अपने-अपने क्लेम दर्ज करवाकर भारत लौट आएं। सऊदी सरकार जब उन कंपनियों के साथ फैसला करेगी तो आपके क्लेम की राशि भी दिलवाई जाएगी। 
उन्होंने कहा कि क्लेम तय होने में समय लगता है और तब तक वहां रहना आपके लिए उचित नहीं होगा। अत: आप क्लेम दर्ज करवाकर 25 सितंबर तक भारत वापस आ जाएं। सुषमा ने कहा कि जनरल वीके सिंह सऊदी अरब में भारतीय श्रमिकों की समस्या को सुलझाने के लिए दो बार वहां गए थे, वह भारत लौट आए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि सुषमा स्वराज पहले भी सऊदी अरब में नौकरियों से निकाले गए श्रमिकों से भारत लौटने की अपील कर चुकी हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें