नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि शिखर सम्मेलन के विमर्श में आतंकवाद का जोरदार तरीके से जिक्र किया गया और इस बात को लेकर मान्यता बढ़ रही है कि यह एक वास्तविक वैश्विक चुनौती बन गया है।
गोवा में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत ने पाकिस्तान से पैदा हो रहे आतंकवाद को जोरदार तरीके से रेखांकित
किया था। इस सम्मेलन के दो दिन बाद सुषमा ने कहा कि देश द्वारा प्रायोजित या देश द्वारा संरक्षित आतंकवाद से बड़ी वैश्विक चुनौती और कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी नेटवर्कों को समर्थन देने वालों को इसका परिणाम भुगतने के लिए मजबूर करना होगा।
सुषमा ने पाकिस्तान का स्पष्ट जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादियों को प्रायोजित करने वाले, उनका समर्थन करने
वाले, उन्हें पनाह देने वाले और अच्छे एवं बुरे आतंकवाद के बीच मिथ्या अंतर करने वालों को इसकी कीमत चुकाने के लिए मजबूर करने की आवश्यकता है। (भाषा)