दरअसल गुरुवार को सुषमा ने बताया कि एक शख्स ने उनसे ट्विटर पर कहा कि वह मंगल ग्रह पर फंस गए हैं, उसे मदद की जरूरत है। विदेश मंत्री ने कहा कि अगर कोई भारतीय किसी दूसरे ग्रह पर भी फंसा हुआ है और मदद मांगता है, तो विदेश मंत्रालय उसकी भी मदद करने के लिए तैयार है।
करण सैनी नामक एक व्यक्ति ने मजाक में सुषमा को ट्वीट कर कहा, 'सुषमा स्वराज जी, मैं मंगल ग्रह पर फंस गया हूं। मंगलयान के जरिए 987 दिन पहले खाना भेजा गया था। ये अब खत्म हो रहा है। मंगलयान-2 कब भेजा जा रहा है?' इसके जवाब में सुषमा ने कहा कि अगर कोई दूसरे ग्रह पर भी फंसेगा, तो हम मदद करेंगे।