सुषमा ने ट्वीट किया, 'ठीक नहीं है..हरीश साल्वे ने इस मामले में अपनी फीस के तौर पर हमसे एक रुपए लिए हैं।' उनका ट्वीट संजीव गोयल नामक एक व्यक्ति के ट्वीट के जवाब में आया है। गोयल ने सवाल किया था कि क्या भारत साल्वे से कम फीस लेने वाला कोई अच्छा वकील नहीं कर सकता था। जाधव के मामले में साल्वे आईसीजे में भारत की तरफ से वकील हैं।