मुंबई में बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे 188 विमान यात्री

शुक्रवार, 12 मई 2017 (13:48 IST)
नई दिल्ली। मुंबई हवाईअड्डे पर शुक्रवार सुबह 188 यात्री उस समय बाल-बाल बच गए जब जेट एयरवेज के बैंकाक जा रहे विमान का पिछला हिस्सा उड़ान भरते समय रनवे से टकरा गया।
 
एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने हालांकि अभी इसे संदिग्ध टक्कर करार दिया है लेकिन इस बात की पुष्टि की कि यात्रियों को दूसरे विमान से बैंकाक भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उड़ान संख्या नाइन डब्लू -70 में 180 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे।
 
एयरलाइंस के लिखित बयान के अनुसार उड़ान भरते समय पायलट को संदेह हुआ कि विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया है। उसने विमान को तुरंत मुंबई हवाईअड्डे पर वापस उतार लिया। पिछले सप्ताह भी जेट एयरवेज के एक विमान के उड़ान भरते समय पिछला हिस्सा संदिग्ध रूप से रनवे से टकराने की घटना सामने आई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें