स्वच्छ भारत अभियान, शुरू, मोदी ने सबसे मांगे 100 घंटे...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में झाड़ू लगाकर अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत की। स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी हर जानकारी...
* इंडिया गेट पर मोदी के भाषण के बाद सफाई के लिए पदयात्रा। मोदी ने दिलाई शपथ...
* महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना की थी। महात्मा गांधी ने मां भारती को आजाद कराया अब हमारा दायित्व है कि देश को गंदगी से मुक्त कराएं। मैं स्वयं स्वच्छता के लिए सजग रहूंगा और उसके के लिए समय दूंगा। मैं हर साल स्वच्छता के लिए 100 घंटे दूंगा अर्थात हर हफ्ते स्वच्छता अभियान के लिए 2 घंटे दूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, अन्य सौ लोगों से भी करवाऊंगा। वे भी स्वच्छता के लिए सौ घंटे दे इसके लिए प्रयास करूंगा।
मोदी ने राजघाट पर कहा...
* वैकेया नायडू ने आमिर खान को मंच पर बुलाया।
* महात्मा गांधी को स्मरण करें।
* कौन सफल हुआ, कौन असफल हुआ इसकी चर्चा ने करें, यह हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी।
* महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस इस आंदोलन की सिरमौर रही है।
* सफाई के पहले और बाद की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करें।
* देश का हर कोना साफ करना है।
* सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी,मृदुला, सलमान खान, शशि थरूर, रामदेव, प्रियंका चोपड़ा, कमल हसन, तारक मेहता के उल्टा चश्मा की पूरी टीम को इस अभियान के लिए निमंत्रित किया है।
* वह 9 लोगों और 9 लोगों को निमंत्रित करें।
* मोदी ने 9 लोगों को सफाई अभियान के लिए निमंत्रित किया।
* मोदी ने सफाई अभियान के लिए कांग्रेस सेवादल की भी तारीफ की।
* राजनीति से नहीं राष्ट्र नीति पूरा होगा स्वच्छ भारत अभियान।
* सफाई सामाजिक दायित्व होना चाहिए।
* सफाई सवा सौ करोड़ देशवासियों का काम है।
* हम मंगल तक पहुंच सकते हैं तो क्या देश को गंदगी से मुक्त नहीं कर सकते।
* 2019 तक देश को गंदगी से मुक्त करना है।
* सफाई के लिए हर सरकार ने कोशिश की।
* भारत माता को अब गंदा नहीं रहने देंगे।
* मेरी आलोचना होने वाली है, मैं जानता हूं और इसके लिए तैयार हूं।
* विदेशों में सफाई का रहस्य वहां की जनता के अनुशासन का परिणाम है।
* लोग भी खुद को अनुशासित रखकर स्वच्छता के मामले में दुनिया के प्रमुख देशों में भारत को शामिल करा सकते हैं।
* हालांकि उन्होंने इस बात को लेकर खेद व्यक्त किया कि आज भी देश की 60 फीसदी से अधिक आबादी खुले में शौच करने को विवश है।
* मां-बहनों के शौच के लिए भी उपयुक्त साधन उपलब्ध नहीं हैं। स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग से शौचालय नहीं हैं।
* हम इसके लिए किसी को दोष नहीं देते। देश में शौचालयों का निर्माण भी बड़ा काम है। हमें मां बहनों के लिए शौचालय न उपलब्ध करा पाने का कलंक मिटाना है। हमने कॉरपोरेट कंपनियों को व्यावसायिक सामाजिक दायित्वों के तहत शौचालयों के निर्माण के लिए कहा है।
* गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों से भारत में लोगों की रोजी रोटी छिन जाती है और देश में प्रत्येक नागरिक को औसतन 6500 रुपये का अतिरिक्त नुकसान उठाना पड़ता है।
* अगर इस औसत से अमीरों की आबादी निकाल दी जाए तो गरीबों के नुकसान का यह औसत 12000 रुपए पहुंच जाएगा।
* उन्होंने इस बात से खुशी जताई कि देश में उनके स्वच्छ भारत मिशन को लेकर आम आदमी सरकार से 100 कदम ज्यादा चलने को तैयार है। आम आदमी में इसे लेकर अत्यधिक उत्साह और जागरूकता है।
* सफाई भी हम सब मिलकर करेंगे।
* देश को गंदगी से मुक्त करना सिर्फ सफाई कर्मचारियों का काम है क्या?
* स्वच्छ भारत के लोगो से महात्मा गांधी देख रहे हैं, देश को साफ किया क्या?
* महात्मा गांधी का क्लीन इंडिया का सपना अभी भी अधूरा।
* एक कदम स्वच्छता की ओर अभियान का स्लोगन।
* बापू का क्लीन इंडिया का सपना अधूरा है।
* महात्मा गांधी ने संदेश दिया क्वीट इंडिया, क्लीन इंडिया।
* लाल बहादुर शास्त्री ने मंत्र दिया था, जय जवान-जय किसान।
* परिवहन मंत्री गडकरी कहा, सभी सफाई अभियान से जुड़े।
* स्वच्छ भारत अभियान अनूठा अभियान, यह मन को भी साफ करेगा।
* कार्यक्रम स्थल पर तीन से चार हजार छात्र मौजूद। फिल्म अभिनेता आमिर खान भी कार्यक्रम में पहुंचे।
* पीएम का काफिला इंडिया गेट पहुंचा, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया स्वागत। कुछ ही देर में शुरू होगा मोदी का भाषण।
* थोड़ी देर में इंडिया गेट पहुंचेंगे मोदी। करेंगे स्वच्छ भारत अभियान की औपचारिक शुरुआत।
* मोदी ने किया बायो टायलेट का उद्घाटन।
* बच्चों से मिले मोदी, केप पर दिए ऑटोग्राफ।
* प्रधानमंत्री मोदी ने वाल्मीकि बस्ती में लगाई झाड़ू, हाथ से कचरा उठाकर बाल्टी में डाला।
* सफाई कर्मचारियों से मिले मोदी।
* प्रधानमंत्री ने किए वाल्मीकि मंदिर के दर्शन।
* जनता को देंगे बायो टायलेट की सौगात।
* वाल्मीकि बस्ती पहुंचे मोदी, बस्ती में लगाएंगे झाड़ू।
* प्रधानमंत्री मंदिर मार्ग थाने पहुंचे। वाल्मीकि बस्ती जाने से पहले पहुंचे थाने।
* केजरीवाल ने 7 आरसीआर के पास की नाले की सफाई।
* राजघाट से विजयघाट पहुंचे मोदी, लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि।
* राजघाट पहुंचे मोदी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि।
* पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने भी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि।
* सोनिया गांधी और शीला दीक्षित ने भी दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि।
* 'स्वच्छ भारत अभियान' को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम संसदीय क्षेत्र के मंदिर मार्ग पर स्थित वाल्मीकि मंदिर में झाड़ू लगाएंगे।
* मोदी सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर गणतंत्र दिवस की तरह ही जमीन से आसमान से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।