टीवी चैनल आईबीएन7 से बात करते हुए स्वामी ने जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। सुब्रहण्यम स्वामी ने महबूबा मुफ्ती पर सीधे-सीधे आरोप लगाया कि राज्य की मुख्यमंत्री के आतंकी संगठनों से संबंध हैं लिहाजा हालात सुधर नहीं रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि वह जम्मू और कश्मीर सुरक्षा बलों के हवाले कर दें।