तो केजरीवाल पर आरोप लगाती मालीवाल : इस बीच वरिष्ठ आप नेता आतिशी ने राज्यसभा सांसद पर हमले के मामले में कहा कि स्वाति मालीवाल जब मुख्यमंत्री से मिलने आई थीं, यदि उस समय अरविंद केजरीवाल व्यस्त नहीं होते तो मालीवाल शायद बिभव कुमार के बजाय उन पर ही आरोप लगा देतीं।
पार्टी ने दावा किया कि एसीबी ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ अवैध भर्ती मामले में आरोप लगाए हैं और उन पर गिरफ्तारी का खतरा है, उन्हें भाजपा ने अपनी साजिश का चेहरा बनाया। अगर दिल्ली पुलिस निष्पक्ष है तो उसे दिल्ली के मुख्यमंत्री के सहयोगी बिभव कुमार की सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज करना चाहिए।