विश्व प्रसिद्ध 'ताज महल' को प्रदूषण से खतरा

मंगलवार, 4 अगस्त 2015 (20:47 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि विश्व प्रसिद्ध 'ताज महल'  को प्रदूषण से खतरा है लेकिन देशभर में जलवायु परिवर्तन का अन्य ऐतिहासिक इमारतों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर कोई विशेष अध्ययन नहीं किया गया है।
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि ताज महल की ऐसी विश्व विरासत के रूप में पहचान की गई है जिसे वायु प्रदूषण से बचाए जाने की जरूरत है।
 
जावडेकर ने कहा, आगरा स्थित ताज महल की पहचान एक ऐसे स्मारक के रूप में की गई है जिसे वायु प्रदूरूण से बचाए जाने की जरूरत है। ऐसे विशिष्ट स्मारकों की पहचान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कोई अभियान नहीं चलाया गया है जिन्हें जलवायु परिवर्तन या वायु प्रदूषण के कारण खतरा हो। 
 
उन्होंने बताया कि ताज महल की सुरक्षा के लिए एक ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) को अधिसूचित किया गया है और प्रतिबंध लगाए गए हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें