अधीक्षण पुरातत्वविद (विज्ञान शाखा) एम के भटनागर ने कहा, 'संगमरमर से बने इस स्मारक में प्रत्यक्ष रोशनी करने से कीटों की एक बड़ी समस्या पैदा हो गई है। ये कीट प्रकाशित हिस्से के फर्श और दीवारों पर बैठते हैं और इसकी सतह पर मलत्याग करते हैं जिससे इस पर एक रंग छूट जता है और इससे वास्तुकला के इस आदर्श स्मारक की सुंदरता को नुकसान होता है।
भटनागर ने आगरा से फोन पर बातचीत के दौरान से कहा, हमने (विज्ञान शाखा) एएसआई के महानिदेशक, विज्ञान शाखा (एएसआई) के निदेशक, एएसआई आगरा मंडल के अधीक्षण पुरातत्वविद और सीआईएसएफ को पत्र भेजकर लाइट तत्काल बंद करने का अनुरोध किया है। (भाषा)