चेन्नई। तमिनलाडु में सत्ता का संग्राम तेज हो गया है। विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए दोनों गुट अपना दावा कर रहे है। पनीरसेल्वम तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव से मिलने राजभवन पहुंचे। दोनों की मुलाकात तकरीबन आधा घंटा चली। पनीरसेल्वम ने कहा है कि शशिकला के वास्ते इस शीर्ष पद का मार्ग प्रशस्त करने के लिए उन्हें इस्तीफा देने को बाध्य किया गया। टीवी खबरों के मुताबिक पनीर सेल्वम अपना इस्तीफा वापस लेना चाहता है।
अन्नाद्रमुक के पुडुचेरी के नेता को हटाया : अन्नाद्रमुक महासचिव वी के शशिकला ने पुडुचेरी के पार्टी नेता ओम शक्ति सेगर को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। ऐसी खबर थी कि सेगर ने बगावती तेवर दिखाने वाले मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के प्रति कथित तौर पर समर्थन जाहिर किया है।