उन्हें इस्लामी आतंकी मत कहिए, वे अल्लाह के सिपाही हैं...

शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (14:08 IST)
नई दिल्ली। बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने फ्रांस के नीस में हुए आतंकवादी हमलों की तीखी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमलावरों को इस्लामिक आतंकवादी मत कहिए, वे तो अल्लाह के सिपाही हैं। 
 
तस्लीमा ने फ्रांस हमले के बाद अपने ट्‍वीट्‍स में कहा कि इस्लामी आतंकवादियों ने फ्रांस में 80 लोगों को मार दिया। वे और लोगों को मारेंगे। वे हर जगह अल्लाह का कानून स्थापित करना चाहते हैं। एक अन्य ट्‍वीट में नसरीन ने कहा कि इन्हें इस्लामिक आतंकवादी नहीं कहना चाहिए। ये तो अल्लाह के सिपाही हैं।
 
जर्मनी पर कटाक्ष करते हुए बांग्लादेशी लेखिका ने एक अन्य ट्‍वीट में कहा कि जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि जर्मनी फ्रांस के साथ खड़ा है मगर जब जर्मनी पर उसके ही शरणार्थी बमकारी करेंगे तब ओलांद कहेंगे कि फ्रांस जर्मनी के साथ खड़ा है। उल्लेखनीय है कि फ्रांस में हुए आतंकवादी हमले में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें