पेरिस हमला, 7वीं सदी का इस्लाम 21वीं सदी में...

शनिवार, 14 नवंबर 2015 (15:00 IST)
नई दिल्ली। मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ने पेरिस हमलों के संदर्भ में तीखा ट्‍वीट किया है।
 
हमलों से आहत तसलीमा ने ट्‍वीट किया '7वीं सदी का इस्लाम 21वीं सदी में देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि पेरिस हमलों की जिम्मेदारी इस्लामी आतंकवादी समूह आईएसआईए ने ली है।'
 
एक अन्य ट्‍वीट में नसरीन ने लिखा है कि इस्लाम के नाम पर बच्चों का ब्रेन वॉश बंद होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को मदरसा और मस्जिद भी नहीं भेजना चाहिए। तसलीमा ने इंटरनेट पर इस्लामी साइट्‍स को भी बंद करने की वकालत की है। 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पश्चिम आतंकी संगठनों को जड़ से खत्म कर सकता है पर पता नहीं क्यों उन्हें जीवित रखा हुआ है। उन्होंने नसीहत भरे ट्वीट में कहा कि जर्मनी को भी इस तरह के हमले का सामना करना पड़ सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें