रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद हमने 2016 में कई पहलें कीं जिनके लाभ बाद में दिखेंगे। 2017 में हम उन कई पहलों पर आगे बढ़ने पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि हाल में हमने 'हमसफर' एक्सप्रेस की शुरुआत की। उससे पहले 'महामान्य' एवं 'गतिमान' एक्सप्रेस भी शुरू की गई थीं। 2017 में 'तेजस' की भी शुरुआत होगी।