पटना। नीतीश कुमार सुबह 10 बजे बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश के शपथ लेने में जल्दबाजी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब राज्यपाल ने उन्हें सुबह 11 बजे मिलने का वक्त दिया था तो फिर जदयू-भाजपा गठजोड़ को सुबह 10 बजे शपथ लेने के लिए आमंत्रित कैसे किया।
तेजस्वी ने कहा, 'यदि नीतीश कुमार जी को अपने नैतिक मूल्यों और अपनी ईमानदारी पर गर्व है, तो वह सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए आधी रात में नहीं जाते। ईमानदार व्यक्ति को भय नहीं होता।'
इन विधायकों में जदयू के 71, भाजपा के 53, रालोसपा के दो, लोजपा के दाे, हम के एक और तीन निर्दलीय शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे होगा। यह मुख्यमंत्री के तौर पर कुमार का छठा कार्यकाल होगा। (भाषा)