नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर, लद्दाख समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का दौर जारी है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया लेकिन मौसम विशेषज्ञों ने शुक्रवार तक इसके सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जतायी है। कुपवाड़ा के तंगधार में बर्फीले तूफान में सेना के 3 जवान लापता हो गए। सुरक्षा बलों ने अन्य जवानों को सुरक्षित निकाल लिया।
पिछले हफ्ते ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने और मैदानी इलाकों में बारिश होने के कारण पूरे जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में रात्रि के तापमान में गिरावट शुरू हो चुकी है। हालांकि, दिन का तापमान दस दिसंबर तक स्थिर रहने की संभावना है।