दिल्ली में पांच डिग्री के साथ मौसम की सबसे सर्द रात रही। सुबह के समय घना कोहरा रहने से दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली में कम से कम 92 ट्रेनें देरी से चलीं, 44 का समय फिर से निर्धारित किया गया और 19 को रद्द करना पड़ा।
उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तरी राज्य में छिटपुट स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। राजस्थान में सर्दी का असर जारी है। माउंट आबू में सबसे ठंडी रात रही, जहां तापमान जमाव बिंदु के पास पहुंच गया। मैदान में अलवर में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (भाषा)