खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार कि 6 से 7 आतंकी दिल्ली में घुस आए हैं। वो यहां लंदन की तर्ज पर हमला करने की फिराक में हैं। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय इस सूचना की छानबीन में जुटा है, लेकिन एहतियात के तौर पर ईद तक यानी 26 जून तक दिल्ली को अलर्ट कर दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों से कहा गया है कि बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, फाइव स्टार होटल, मॉल, मार्केट, धार्मिक स्थान, दूतावास, मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट, स्टेडियम और दूसरे टूरिस्ट जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी जाए।