आतंकियों ने रची त्योहारों पर हमले की साजिश

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (11:23 IST)
नई दिल्ली। पांच आतंकियों के देश में घुसने की खुफिया रिपोर्ट के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही दुर्गापूजा, दशहरा और मुहर्रम को देखते हुए राज्य सरकारों को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा गया है। विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की तैनाती और मूर्ति विसर्जन एवं ताजिया निकालने के रास्तों के चयन पर प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
दरअसल खुफिया रिपोर्ट में पांच आतंकियों के देश में घुसने की बात कही गई है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये आतंकी कहां हमले की साजिश रच रहे हैं? सुरक्षा एजेंसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान आतंकी हमले सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में पहले से सतर्कता जरूरी है।
 
गृह मंत्रालय की ओर सभी राज्यों को भेजी गई एडवाइजरी में दशहरा और उसके दो दिन बाद मुहर्रम को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम करने को कहा गया है। खासतौर पर दुर्गापूजा पंडालों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती जरूरी है।
 
एडवाइजरी में कहा गया है कि आतंकी हमले के अलावा असामाजिक तत्व भी सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में मस्जिदों और पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा कड़ी होनी चाहिए। इसके साथ ही दशहरे के बाद मूर्ति विसर्जन और ताजिया के रास्ते को लेकर तनाव से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन को पहले से ही दोनों समुदायों के साथ बैठकर हल निकाल लेना चाहिए। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें